नहीं रहे बी एन एम वी कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डा. उदय कृष्ण: डा. अरविंद कुमार
नहीं रहे बी एन एम वी कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डा. उदय कृष्ण: डा. अरविंद कुमार

जे टी न्यूज, मधेपुरा:
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की अंगीभूत ईकाई बी एन एम वी कॉलेज साहुगढ़ मधेपुरा के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डा. उदय कृष्ण हम सबों के बीच अब नहीं रहे। बॉटनी के एसोसिएट प्रोफेसर स्व. कृष्ण विश्वविद्यालय में भी निरीक्षक विज्ञान पद को सुशोभित कर चुके थे। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को महाविद्यालय लाया गया जहां यशस्वी प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार की अगुआई में सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र छात्राओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
दिवंगत डा. उदय कृष्ण शिक्षा के क्षेत्र में मधेपुरा में भी नामी हस्ती के रूप में उनकी पहचान है। यू के इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक भी वे थे। बी एन एम वी कॉलेज से उनका स्थानांतरण टी पी कॉलेज हो गया था।




