विश्व बाल श्रम निषेध के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया गया

विश्व बाल श्रम निषेध के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया गया

 

जे टी न्यूज

केसरिया:
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम निषेध को लेकर जन जागरूकता हेतु गुरुवार को श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केसरिया राम प्यारे लाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरसिद्धि अनिल कुमार सिन्हा, प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तुरकौलिया सीमा सिंह, डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधि, चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि, प्रयास संस्था के विजय कुमार शर्मा केसरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी नियोजको से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करने के संबंध में शपथ पत्र पाया गया तथा सभी दुकानदारों एवं नियोजको को यह निर्देश दिया गया कि वह अपने दुकान होटल प्रतिष्ठान में किसी भी बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करेंगे l

 

इसके लिए दुकान में एक वोट लगाएंगे कि उनका दुकान या प्रतिष्ठान बाल श्रम मुक्त है!
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालयके आदेश के आलोक में सभी नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक २०००० रुपया की वसूली की कारवाई अलग से की जाएगी
जिन नियोजकों के द्वारा ₹20000 जुर्माने की राशि नहीं जमा कराई जाएगी उनके विरुद्ध एक अलग से सर्टिफिकेट केस या नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा।
श्रम अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान 12 जून तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button