*हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक की हालत नाजुक।* रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार।*
रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय:- जिले के बछ्वाड़ा में बिहार के पुलिस कप्तान गुप्तेश्वर पाण्डेय एवं मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज के लाख सख्ती के बाद भी बेगूसराय के बारातियों में हर्ष फायरिंग की घटनाएँ रूकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण पुलिस की कर्तव्यहीनता उजागर होती हीं रहती है। प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित नवादा गांव में शादी समारोह के दौरान बीती रात हर्ष फाइरिंग के दौरान एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गोधना पंचायत के नवादा गांव में शादी समारोह के दौरान उस समय कुछ देर के लिए मातम छा गई। वहीँ गांव के ही संजय महतो के 25 वर्षीय पुत्र पिन्टु कुमार को हर्ष फाइरिंग के दौरान पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया। जिसमे स्थानीय लोगो की मदद से घायल को बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। बताते चले कि नवादा गांव निवासी टुना महतो कि पुत्री की शादी मानोपुर गांव निवासी नागो महतो के पुत्र हीरालाल कुमार के साथ तय हुआ था। जिस्मव गुरूवार की रात मानोपुर गांव से टुना महतो अपने ग्रामीण व परिजनो समेत गाजे बाजे के साथ गोधना पंचायत के नवादा गांव निवासी टुना महतो के यहां बारात लेकर आया। शादी समारोह के दौरान बाराती व शराती दोनो डीजे के गाने पर थिरक रहे थे उसी दौरान अचानक ही गोली चलने की आवाज के साथ ही डीजे के गाने पर डांस कर रहे युवक के बीच अफरा तफरी का माहौल के साथ ही डीजे बंद हो गया। लोग एक दुसरे की ओर देखने लगे। अचानक बरात में शामिल लोगो की नजर उस युवक पर पड़ी जो जमीन पर गिरकर दर्द से कराह रहा था। तब लोगो को एहसास हुआ कि उक्त युवक को पैर में गोली लगी है। स्थानीय लोगो ने उक्त युवक को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले को लेकर तेयाय थाना प्रभारी मनीष आनंद ने बताया कि शादी समारोह के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। आवेदन प्राप्त होने पर आरोपित के ऊपर करवाई की जायगी।