इंडस्ट्रियल एरिया के प्रबंधकों ने नव वर्ष पर सीमांचल वासियों को दिया हार्दिक शुभकामनाएं

इंडस्ट्रियल एरिया के प्रबंधकों ने नव वर्ष पर सीमांचल वासियों को दिया हार्दिक शुभकामनाएं

सिमराहा ।

हज़ारों लोगों को रोजगार दे रही गोगी पोठिया इंडस्ट्रियल एरिया अवस्थित फैक्टरी के प्रबंधकों ने जिले वासी समेत समस्त सीमांचल वासियों को नव वर्ष पर दिली मुबारकबाद प्रेषित किया है। मरहाबा फैक्टरी के जनाब खालिद भाई एवम जनाब परवेज भाई ने कहा कि नया साल यह केवल एक नई शुरुआत ही नहीं, यह

हमें निरंतर आगे बढ़ने की, नित नया कुछ न कुछ सीखने की सीख भी देता है।
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत मानी जाती है, क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 31 दिसंबर को एक वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत होती है। बीते वर्ष में हमने जो भी किया, सीखा, सफल हुए या असफल उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। नववर्ष सभी के लिए नए-नए अवसर लेकर आता है, इस दिन हमें खुदा का शुक्रिया अदा करके और सच बोलने की भी प्रेरणा देता है।

Related Articles

Back to top button