सनकी दामाद ने पत्नी सास और दो मासूम बच्चों की हत्या

सनकी दामाद ने पत्नी सास और दो मासूम बच्चों की हत्या

जे टी न्यूज़, मधुबनी : कलयुगी सिरफिरा दामाद ने घर में सो रहे अपने ही पत्नी सास और दो मासूम बच्चों को शुक्रवार की देर रात जत्ता के हथरा से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दिया। वही घर में अपने दादी के साथ सो रहे सुहानी और सचिन ने अनाज रखने वाले कोठि के कोने में छिपकर जान बचाने में कामयाब रहा। सुहानी और सचिन ने बताया कि हमदोनों अपने दादी, दीदी और दोनों बहनों को हत्या करते देखा खुद को बचने के लिए खामोश रहे नहीं तो हमलोगों को भी मार डालता। सुबह होते ही हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत के बरिशलाल चौक की है। घटनास्थल पर सबसे पहले 112 नंबर की पुलिस पहुंची उसके बाद झंझारपुर थाना, आरएस ओपी और लखनौर थाना भी पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही बिना देर किया मौके पर पहुंचे झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बारीकी से घटना के बारे में जानकारी ली। झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि एसएफएल की टीम आ रही है। उनसे भी जांच कराई जाएगी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


वहीं लखन महतो के पुत्र संतोष महतो ने बताया कि मेरा जीजा पवन कुमार महतो पियक्कड़ था,बेवडा़ इंसान था। मेरे बहन के साथ बेरहमी से मारपीट करता था और बार-बार पैसा मांगता रहता था। 4 साल पहले भी 20000 दिए थे। एक बार फिर से दुकान खोलने के नाम पर पैसा मांग रहा था हम लोग खुद गरीब हैं हम लोग का पारंपरिक पेशा पेंड़ से नीरा उतारने का है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से यहीं रह रहा था। रात में कुछ लोगों को बुलाकर हमारे पूरे परिवार को मार डाला। वही हत्या आरोपी पवन कुमार महतो घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा है अब देखना होगा कि पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।

 

Related Articles

Back to top button