सत्ता हाथ से जाते देख बुरी तरह बौखलाए हैं पीएम: आरके राय

सत्ता हाथ से जाते देख बुरी तरह बौखलाए हैं पीएम: आरके राय


जेटी न्यूज।
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री को सत्ता में बने रहने की भूख इस कदर है कि सत्ता हाथ से फिसलने के अहसास मात्र से न सिर्फ बौखला जाते हैं बल्कि सारी मर्यादा ताक पर रख देते हैं। यहां तक कि अमर्यादित निजी टिप्पणी से भी बाज नहीं आते। देश की युवा पीढी को बरगलाने के लिए पुलवामा, पठान कोट काण्ड जैसी साजिश तो पीएम के खासमखास प्रपंच विशेषज्ञ अमित शाह केलिए चुटकी का काम है। पीएम मोदी के जगह जगह रोड शो करने पर तंज कसते हुए अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय ने उक्त टिप्पणी की। संवाददाता से बातचीत के दौरान श्री राय ने कहा कि देश का पहला प्रधानमंत्री और स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी है जो लोकसभा से लेकर विधानसभा के चुनाव में मुखिया के चुनाव की तरह में लोग कैंपिंग करते हैं गांव के लोग ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री का रोड शो किया जाना प्रधान मंत्री का स्टैंडर और बौखलाहट दर्शाता है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री को अपने काली करतूत के परिणाम का आभास हो गया है जिस कारण वे जनता से डरे हुए हैं। श्री राय ने कहा कि पिछले दिनों रालोजपा सुप्रीमो और अपने हनुमान चिराग पासवान के समर्थन में मोदी के हाजीपुर आने से चिराग को फायदा की जगह नुकसान हो गया।

दिवंगत लोजपा के संस्थापक और दलित समुदाय के सर्वमान्य नेता रामविलास पासवान का 84 प्रतिशत वोट इंडिया गठबंधन में गठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम के समर्थन में घूम गया और अब मात्र 16 पर्सेंट वोट लोग चिराग पासवान के समर्थन में ही बचे हैं। श्री राय ने कहा कि पूरे देश में आरक्षण विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी नीतियों के कारण नरेंद्र मोदी को खासी फजीहत झेलनी पड रही है। सिर्फ हाजीपुर के जानता नहीं बल्कि बिहार के लोगों ने भी मोदी को रिजेक्ट कर दिया है। लोजपा को तोड़ने और रामविलास पासवान का मकान एक अपराधी की तरह खाली करना भी मोदी शाह को चुनाव में महंगा पड़ रहा है। इसलिए मोदी और शाह दोनो बौखलाए हैं।

 

Related Articles

Back to top button