केंद्र की मोदी सरकार ने समस्तीपुर के लोगो के साथ किया धोखा 10 सालो में नहीं मिली कोई ट्रैन

केंद्र की मोदी सरकार ने समस्तीपुर के लोगो के साथ किया धोखा 10 सालो में नहीं मिली कोई ट्रैन


जे टी न्यूज़, दिल्ली : नई दिल्ली से बिहार जाने की ऐसी दो में भी 50 से अधिक वेटिंग टिकट होने के कारण यात्रियों में आक्रोश और भय का वातावरण बना हुआ है। यही है मोदी का गारंटी 10 वर्षों में एक भी नई ट्रेन दिल्ली से समस्तीपुर, दरभंगा मुजफ्फरपुर सहरसा मधेपुरा कटिहार के लिए नहीं खुली परंतु यात्रा यात्रियों की सुविधा में कटौती की गई भाड़े बढ़ाए गए। दूरगामी ट्रेनों का मेंटेनेंस की बात तो दूर रहा उनके संचालन के लिए जो रेट कर्मचारी होते थे उनके जगह प्राइवेट कर्मियों को दे दिया गया जिस कारण यात्रियों के जीवन भी खतरे में पड़ गई है पिछले 10 वर्षों में कम से कम 20 दिनों में आग लगने की भी सरकारी सूचना है जबकि इससे ज्यादा सुपर फास्ट ट्रेनों में विभागीय है परंतु रेल मंत्री की नींद नहीं टूटी है यूपीए सरकार जो सुविधा वरिष्ठ नागरिकों को दी थी उसे नहीं आपस ले लिया गया है यहां तक महिलाओं की सुविधा बढ़ाने की बात है वहां ऐसी थी एसी 2 एक फर्स्ट में महिलाओं के लिए कोई कोटा निर्धारित नहीं की गई है, केंद्र सरकार द्वारा बिहार को लगातार उत्प्रेक्षा किए जाने के कारण केंद्र सरकार के प्रति बिहार के लोगों को नाराज की देखी जा रही है जिस हिसाब से हमारी बढ़ रही है उसे हिसाब से एक कर्मी की भी संख्या बढ़नी चाहिए। इस तरह की केंद्र सरकार में काफी असंतोष है

Related Articles

Back to top button