युवाओं को नौकरी, किसानों का लोन माफ, गरीब महिला को प्रत्येक साल एक लाख अनुदान राशि – तेजस्वी यादव
स्वरोजगार, नौकरी, संविधान की रक्षा, शिक्षा व संपूर्ण विकास हेतु इंडिया गठबंधन को जीताए - शशि सिंह यादव
युवाओं को नौकरी, किसानों का लोन माफ, गरीब महिला को प्रत्येक साल एक लाख अनुदान राशि – तेजस्वी यादव
स्वरोजगार, नौकरी, संविधान की रक्षा, शिक्षा व संपूर्ण विकास हेतु इंडिया गठबंधन को जीताए – शशि सिंह यादव

जे टी न्यूज़, हाजीपुर : हाजीपुर लोकसभा के लालगंज बाजार,के ब्रह्मानंद मंडल पंजियार कॉलेज के प्रांगण में इंडिया गठबंधन का चुनावी महासभा हुआ, सभा को संबोधन करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि युवाओं को एक करोड़ नौकरी के लिए, गरीब महिला को प्रत्येक साल एक लाख अनुदान राशि पाने हेतु, किसानों का लोन माफ करने हेतु, 200 यूनिट बिजली फ्री लेने हेतु इंडिया गठबंधन को जीताए, और भाजपा की सरकार को हाराए, हाजीपुर लोकसभा से शिवचंद्र राम को लालटेन छाप पर बटन दबा के रिकॉर्ड मत से जीतए, व वैशाली लोकसभा से मुन्ना शुक्लाको लालटेन पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मत से जीतए,, वही वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी ने कहां की पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर चल रहा है पूरे बिहार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आरक्षण, संविधान बचाने हेतु इंडिया महागठबंधन को वोट दें दूसरी ओर सभा को संबोधन करते हुए राजद के प्रदेश सचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव ने कहा कि युवाओं को एक करोड़ नौकरी चाहिए, किसान को लोन माफ चाहिए, प्रत्येक महिला को ₹500 में गैस सिलेंडर चाहिए,

प्रत्येक गरीब महिला को एक लाख अनुदान की राशि हेतु, 200 यूनिट बिजली फ्री हेतु,उद्योग के विकास हेतु,,और सभी को रोजगार चाहिए तो राजद व इंडिया गठबंधन को जिताइए, संविधान,शिक्षा और आरक्षण बचाइए, सभा में महुआ विधायक मुकेश रोशन, पूर्व सांसद अनिल साहनी, वैशाली लोकसभा उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला, हाजीपुर लोकसभा उम्मीदवार शिवचंद्र राम, राजद के वरिष्ठ नेता विजय साहनी, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मंजयलाल राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम देवी( संभावित उम्मीदवार लालगंज विधानसभा), राजद की वरिष्ठ नेता ललित राय,, राजद जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, मुखिया लखींद्र राय, मुखिया गणेश राय, लालगंज प्रखंड अध्यक्ष रामन लाल राय,, मोहम्मद शाहिद जमाल, मोहम्मद शौकत अली,, संजय पासवान, प्रभात पासवान, अजय राय, निभा देवी, मंजू यादव, राजद के वरिष्ठ नेता केदार प्रसाद यादव, माले नेता पवन सिंह, राजद नेता बिंदेश्वर दास, विनोद राय, पप्पू कुमार राय, सुरेश साहनी, अजय ठाकुर, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी,जिला परिषद विनोद राम, संजीव यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेतागण, उपस्थित थे



