समस्तीपुर कॉलेज में स्नातक स्पॉट नामांकन में धांधली को लेकर छात्र हुए आक्रोशित ,छात्र राजद ने किया विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर कॉलेज में स्नातक स्पॉट नामांकन में धांधली को लेकर छात्र हुए आक्रोशित ,छात्र राजद ने किया विरोध प्रदर्शन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई व छात्र राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया।सभी छात्र श्री कृष्णा छात्रावास से इंकलाब जिंदाबाद एसएफआई छात्र राजद जिंदाबाद,स्नातक सत्र 2021-24 में विश्वविद्यालय के निर्देश का अवहेलना फर्जी तरीका से रिक्त सीटों प्रकाशन क्यों प्राचार्य जवाब दो,जूलॉजी विषय में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामांकन क्यों नहीं कॉलेज प्राचार्य जवाब दो,विभिन्न विषयों में अलाउ व चालान कटाने वाले छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करना होगा,महाविद्यालय परिसर में बंद पड़े सीसीटीवी को अविलंब चालू कराना होगा,महाविद्यालय परिसर में बैंक का स्थापना करना होगा आदि नारे लगाते हुए कॉलेज परिसर पहुंचे।उसके बाद उसके बाद छात्र प्राचार्य चेंबर में ताला लटका देख कर आक्रोशित होकर विभिन्न विभागों में जाकर नारे लगाते हुए प्राचार्य को खोजना शुरू किया इस दौरान प्राचार्य जूलॉजी विभाग में दुबके मिले। तत्पश्चात छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल उसी विभाग में प्राचार्य से मिले।प्रतिनिधि मंडल द्वारा 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।जिस पर प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि उक्त सत्र के छात्र जिनका विभिन्न विषयों में एलाउ व चालान बैंक में जमा हो चुका है।वैसे छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।महाविद्यालय परिसर में बैंक की स्थापना के लिए 3 माह का समय प्राचार्य द्वारा मांगा गया है।साथही 15 दिनों के अंदर कैंपस में बंद पड़े सीसीटीवी को चालू कराने का आश्वासन दिया गया।तब जाकर छात्र शांत हुए।
एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों में सीट की बढ़ोतरी की सूचना एलएनएमयू के वेबसाइट पर 21 नवंबर को ही दे दिया गया था।जिसके बाद समस्तीपुर कॉलेज के प्राचार्य द्वारा 22 नवंबर को विभिन्न विषयों में सीट की बढ़ोतरी की गई संख्या को छुपा कर छात्रों के लिए नोटिस निकाली गई।जोकि विश्वविद्यालय के निर्देशों की अवहेलना है।इससे परिसर के अंदर घूम रहे दलालों का चांदी कटी।वहीं दूसरी तरफ छात्रों का आर्थिक शोषण हुआ।

 

वहीं छात्र राजद के नेता अनिल कुमार अल्ला ने कहा कि कॉलेज के अंदर विभिन्न विभागों में प्राचार्य के द्वारा दलालों को संरक्षण दिया जा रहा है।जिससे छात्रों की आर्थिक नुकसान होती है।यदि समय रहते प्राचार्य द्वारा इस पर कार्यवाई नहीं की जाती है तो हम वाम जनवादी छात्र संगठन के बैनर तले आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सारा जवाबदेही महाविद्यालय प्राचार्य की होगी।
मौके पर एसएफआई कॉलेज इकाई अध्यक्ष गुंजन कुमार,संतोष कुमार महात्मा,प्रेम सागर,सुजीत कुमार छोटू,रोशन कुमार,अभिषेक कुमार,धीरज कुमार,प्रकाश कुमार,राहुल कुमार,जितेंद्र कुमार,संजीव कुमार,सौरभ कुमार, सन्नी कुमार,निर्दोष कुमार,गौतम कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button