भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती मनाया

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती मनाया

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक) :

सुशासन शिक्षा और संस्कार के प्रतीक भारत माता के गौरव पुत्र भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती समारोह जयनगर कमला रोड स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता के अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि अटल जी एक महान राजनेता और कुशल प्रशासक रहे। पूरा देश उनकी जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मना रहा है। उनकी जयंती पर मेरे नगर मंडल क्षेत्र में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। राष्ट्र के महामानव के विचार जो हमने अपने आत्मा मे उतार रखा है। राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई व्रत नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं है ! अतः राष्ट्र रक्षा ही सर्वोपरि होनी चाहिए l ये अटल जी से प्रेरणा मिला है। युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा ने इस मौके पर कहा कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस दिवस के अवसर पर जयनगर क्षेत्र में होने वाले विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं व जनताओं से सीधा संवाद कर विचार विमर्श किया जा रहा है जिसमें लाभार्थी लोग बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प भी ले लिया है ।

बौआ झा ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अटल जी के सिद्धांतों का अनुसरण कर जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश माननीय अटल जी के संकल्पों को साकार कर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। ऐसे व्यक्तित्व को नमन करने के लिए पुष्पांजलि कार्यक्रम में हम सभी लोगों ने भाग लिया। वहीं विधायक प्रतिनिधि सह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उद्धव कूंवर ने कहा कि

नए भारत की नींव रखते हुए आदरणीय अटल जी ने जो सुशासन का स्वप्न देखा था, उसे साक्षर करते हुए मोदी सरकार सुशासन को अपनी कार्यशैली का मूलमंत्र बना कर राष्ट्र निर्माण में पूर्णतः समर्पित है। राजेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र एवं संगठन की सेवा में समर्पित, युगदृष्टा अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरज गुप्ता , धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा , उद्धव कूंवर, विजय अग्रवाल , रमेशचंद्र झा, अनिल जायसवाल, पंकज सिंह राठौड़, राजेश गुप्ता, प्रमिला पूर्वे, गोपाल सिंह, सुमित कर्ण, भोला पासवान, अनिल महतो, हीरा ठाकुर , आनन्द पूर्वे, ओम प्रकाश नायक, प्रदिप साह,गोपाल पूर्वे , राम कुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button