ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष शकील राजा की अपील सभी ऑटो रिक्शा चालक मास्क पहनकर ही चलाए वाहन

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च
ऑटो चालक एवं ई रिक्शा चालक बंधुओं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक रहना जरूरी है आप सभी हमारे लिए एवं आपके अपने-अपने परिवार के लिए आपका जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है स्वयं अपने जीवन का ख्याल रखना है। और अपने परिवार का रक्षा करने का जिम्मेवारी भी आपके कंधों पर है इसलिए आप मास्क लगाकर रहे मास्क लगाकर ही अपना-अपना वाहन चलाएं तथा अपने जीवन एवं अपने परिवार की रक्षा करने में एक छोटी सी पहल आपको करना हैं हमेशा मास्क लगाकर रहना है। मास्क लगाकर रहना यह कोई बहुत कठिन काम नहीं है। मास्क लगाने के प्रति एवं कोरोना संक्रमण को लेकर तरह-तरह भ्रम फैलाने की बातें अज्ञानी कहेंगे। उनके बातों में नहीं आना है। मैं शकील राजा, मोतिहारी ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के जिला अध्यक्ष, आप सभी चालक बंधुओं से आग्रह करता हूं कि जब भी आप घर से चले तो मास्क लेकर चेहरे पर लगा कर चले क्योंकि आपको दिन भर सड़क पर भागा दौरी करना पड़ता है और सड़क पर तरह-तरह की बीमारियां कोरोना वायरस के अलावा धूल प्रदूषण आपके नाक के जरिए आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है और आपको पता भी नहीं लग पाता इसलिए केवल कोरोना वायरस से बचने के लिए नहीं बल्कि हर तरह की हवा में जरिये फैलने वाली बीमारियों से आप बचने के लिए मास्क पहने।

Related Articles

Back to top button