यातायात नियम 2019 को अव्यावहारिक व जनविरोधी बतलाया:- *राकेश कुमार ठाकुर ।* रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सब की खबर।
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- संशोधित यातायात नियम 2019 को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने अव्यावहारिक व जनविरोधी बतलाया है। उन्होंने कहा कि नए ट्रैफिक रूल-2019 की उच्च पेनाल्टी दरों के मद्देनजर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने इसे लागू ही नहीं […]
रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- संशोधित यातायात नियम 2019 को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने अव्यावहारिक व जनविरोधी बतलाया है। उन्होंने कहा कि नए ट्रैफिक रूल-2019 की उच्च पेनाल्टी दरों के मद्देनजर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने इसे लागू ही नहीं किया है। गुजरात, पहला राज्य है फाइन घटा कर।
वहीँ राजद प्रवक्ता ने कहा कि पटना की तरह समस्तीपुर में भी तत्काल वाहन चेकिंग अभियान को स्थगित किया जाना चाहिए।
पटना की तरह समस्तीपुर में भी पुलिस को फिलहाल जुर्माना लगाने के बजाय जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। लोगों को हेलमेट लगाकर चलने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन का कागजात सही कराने के लिए जागरूक करने की जरुरत है। लोगों को प्रदूषण सर्टिफिकेट मिलने में हो रही परेशानी पर भी विचार किया जाना चाइए तथा इसे दूर करने के लिए तत्काल प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों की संख्या बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस जनविरोधी वाहन अधिनियम को अबिलम्व वापस लेना चाहिए।