इनकाउंटर की जांच हो, एसएससी ओ. पी. सिह और थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हत्या दज हो
इनकाउंटर की जांच हो, एसएससी ओ. पी. सिह और थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हत्या दज ह
जे. टी. न्यूज
लखनऊ (झांसी ) ::-राजद ने झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर की जांच हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इसकी मांग करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार सत्ता के दंभ में जनता की आवाज को बूटों तले रौंदने पर उतर आई है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के पुलिस एनकाउंटर पर सवाल हमेशा से उठते रहे हैं l उन्होंने आरोप लगाया है कि एसएसपी ओपी सिंह और मोठ कोतवाल धर्मेंद्र सिंह आपस में रिश्तेदार हैं, दोनों की मिलीभगत से पुष्पेंद्र का फेक एनकाउंटर किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का बेहद निंदनीय रवैया यह रहा है कि पुष्पेन्द्र को न्याय देने के बजाय उलटा उनके शोकाकुल परिजनों पर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
विधायक श्री शाहीन ने झांसी एसएसपी ओपी सिंह और मोठ कोतवाल धर्मेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजने , पीड़ित परिजनों को सुरक्षा प्रदान करेने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व पीड़ित परिजनों के ऊपर दर्ज झूठे मुक़दमे को वापस लेने तथा उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की है l