अल्पसंख्यकों की समस्याएं एवं उनके निदान के उपाय
अल्पसंख्यकों की समस्याएं एवं उनके निदान के उपाय
जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर:
अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर विभूतिपुर के सिंघिया घाट स्थित महंत रामचंद्र शरण पुस्तकालय परिसर में अल्पसंख्यक अधिकार मंच समस्तीपुर द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का विषय अल्पसंख्यकों की समस्याएं एवं उनके निदान के उपाय सेमिनार को संबोधित करते हुए विभूतिपुर के माननीय विधायक कामरेड अजय कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यकों के स्थिति का आकलन करने के लिए देश में सच्चर कमेटी बनाई गई और सच्चर कमेटी की जो रिपोर्ट आई और उसने जो 72 अनुशंसाएं की उसका अनुपालन करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया यही वजह है कि आज अल्पसंख्यकों की स्थिति दलितों से भी खराब है इसको अपने अधिकार को पहचान के लिए सबसे पहले तालीम को तवज्जो देना पड़ेगा और अपने हक को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा देश के अंदर अल्पसंख्यकों का स्थिति में सुधार करने के लिए एक से एक कानून बने और उसको मध्य नजर रखते हुए पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा कुछ ठोस कदम भी उठाए गए केरल पश्चिम बंगाल त्रिपुरा जैसे राज्यों में सबसे पहले आरक्षण भी दिया गया और कई क्षेत्रों में इनको आगे बढ़ने का मौका मिला लेकिन बीते 10 साल में मोदी की सरकार में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को वंचित करने का पूरा कोशिश किया गया उनको दबाने के लिएउनको पीछे धकेलना के लिए धर्म की आड़ में तरह-तरह के टीकम बड़ी हो रहे हैं हमारा संविधान और हमारे देश की संस्कृति सभी धर्म को मानने वाले को आगे बढ़ने का अवसर देता है लेकिन संविधान को पीछा रखते हुए संविधान की शपथ खाकर देश में शासन कर रहे लोग संप्रदाय का आधार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचलना का काम कर रहे हैं मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना इस नारे को चरितार्थ करने के लिए हम सबों को एकजुट होना होगा और शिक्षा रोजगार महंगाई जैसे ज्वालामुखी सवालों पर संघर्ष को चलना होगा
सेमिनार को संबोधित करते हुए रेलवे गल्फ फील्ड के प्राचार्य मुजफ्फरपुर इमाम ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा जैसी लाइन मोहम्मद इकबाल ने लिखा आज सभी पार्टी के लोग इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हैं इस नारा को बनाने वाले मोहम्मद हसरत मोहानी मुसलमान थे कुछ सांप्रदायिक सोच के लोग मुसलमान को देश का दुश्मन मानते हैं लेकिन मुसलमान देश के दुश्मन नहीं बल्कि वह इस देश की मिट्टी में पहले हैं और देशभक्ति रग रग में है हम देश से उतना ही मोहब्बत करते हैं जितने अल्पसंख्यक भाई इसलिए नफरत की दीवार खड़ी करके अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वालों को सबक सिखाना होगा वह सत्ता के भूखे हैं और सत्ता के लिए कुछ भी कुकर्म करने के लिए तैयार हैं हमें इनसे सावधान होने की आवश्यकता है सेमिनार को संबोधित करते हुए बीआरबी कॉलेज के पूर्व भौतिक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल जब्बार ने कहा कि शिक्षा सबसे लाजमी है और अपने अधिकार को पाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है अपने अधिकार को पहचान कर लड़ाई के लिए तैयार होना पड़ेगा तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है इंसान बनेगा यह गीत बरसों पहले गए गए और इसको अमल करना होगा सेमिनार को बरिया अधिवक्ता डॉ इमाम ने संबोधित किया स्वागत भाषण सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्याम किशोर कमल ने किया कार्यक्रम में मोहम्मद कासिम मोहम्मद इलियास सिया प्रसाद यादव कृष्णमूर्ति आदि उपस्थित हुए अध्यक्ष का अब्दुल जब्बार मंजर ने किया एवं सेमिनार का संचालन प्रोफेसर मोहम्मद अयूब ने किया