राणा पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राएं का ताइकानडो प्रतियोगिता के लिए चयन
राणा पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राएं का ताइकानडो प्रतियोगिता के लिए चयन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर(चंदन कुमार) : समस्तीपुर- हसनपुर बाजार स्थित राणा पब्लिक स्कूल के कई छात्र एवं छात्राएं ताइकानडो प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया! करीब 150 विद्यार्थियों में से 15 छात्रों का चयन हुआ यह जानकारी ताइकानडो के जिला सचिव मोहम्मद मजहर ने दिया! इस दौरान स्कूल के निदेशक नवनीत राणा एवं प्रधानाध्यापक रणवीर राणा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे! राणा पब्लिक स्कूल के निदेशक नवनीत राणा ने बताया कि बच्चों को स्पोर्ट्स में रुचि के लिए कराटे, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज और कई तरह के गेम को भी स्कूल में शामिल समय समय पर किया जाता है! वहीं सफल छात्रों में सत्यम कुमार, मैहर कुमारी, पूजा कुमारी, केशव कुमार, मिथुन कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार इत्यादि शामिल थे! सफल छात्रों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल दिया गया !

