आदर्श सामुहिक विवाह को सफल बनाने को लेकर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
आदर्श सामुहिक विवाह को सफल बनाने को लेकर कार्यालय का हुआ उद्घाटन

जे टी न्यूज, केसरिया/पू०च०:
आदर्श सामूहिक विवाहोत्सव के सफल आयोजन को लेकर रविवार को केसरिया हीरो एजेंसी के समीप कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष उद्धव गोस्वामी सहित अन्य आगत अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन सफल व ऐतिहासिक होगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इस कड़ी में आज इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। वहीं आयोजन समिति के सचिव रामकुमार गिरी ने कहा कि 16 जून को केसरिया की ऐतिहासिक धरती पर सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन के लिए समाज के हर तबके का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

मौके पर रवींद्र सिंह बेरुआर, लव कुमार यादव, डा राकेश कुमार,मो नेजाम खान, डा दिवाकर गिरि,प्रमोद गिरि,इम्तेयाज अहमद, मुन्ना सागर, हरिशंकर पासवान, गाया प्रसाद, विशुराज सिंह, अखिलेश गिरि, रवि जायसवाल, रामअधार राय, आनन्द जायसवाल, दिलीप कुशवाहा, शौकत अली शैलेन्द्र गिरि सहित अन्य मौजूद रहे।

