विश्वविद्यालयों को अब शिक्षा विभाग को देना होगा बैंक खातों की अद्यतन जानकारी
विश्वविद्यालयों को अब शिक्षा विभाग को देना होगा बैंक खातों की अद्यतन जानकारी

जे टी न्यूज, मधुबनी (प्रो अरुण कुमार): राज्य की उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने राज्य के सभी पारम्परिक विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखकर विश्वविद्यालयों के सभी बैंक खातों (फिक्सडिप़ोजिट सहित) को अपडेट कराकर उसके अंतिम पृष्ठ की सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के सभी खातों की संख्या, अंतिम अपडेट की तिथि, उपलब्ध कुल राशि (फिक्स्ड डिपॉजिट सहित),की कुलपति प्रतिहस्ताक्षरित प्रति के साथ यह भी कुलपति के हस्ताक्षर से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है कि इसके अलावा विश्वविद्यालय में अन्य कोई खाता संधारित नहीं है।अगर कोई अन्य खाता संधारित पाया गया तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

उक्त पत्र माननीय उच्च न्यायालय बिहार पटना द्वारा सी डब्ल्यू सी जे सी 7084/2024एवं समरुप मामलों में पारित आदेश दिनांक 3/524एवं17/5/24 के आदेश के अनुपालन कराने के क्रम में लिखा गया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने विभागीय पत्रांक 55 दिनांक 03/01/24 द्वारा मात्र 0 2 खाता संधारित करने का निर्देश दिया गया था। उक्त पत्र का अनुपालन प्रतिवेदन कुलपति के हस्ताक्षर के साथ समर्पित करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि उच्चतर शिक्षा परिषद के स्तर पर एक अभियंत्रण कोषांग का गठन कर दिया गया है। विभागीय पत्रांक 70 दिनांक 04/01/24 विश्वविद्यालय एवं बड़े महाविद्यालय के स्तर पर अभियंत्रण कोषांग गठन करने का निर्देश दिया गया था।उक्त पत्र का प्रतिहस्ताक्षरित अनुपालन प्रतिवेदन भी शीघ्र समर्पित करने का निर्देश उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा दिया गया है।इस पत्र से स्पष्ट होता है कि उच्च शिक्षा राज्य के पारम्परिक विश्वविद्यालयों पर पूर्ण वित्तीय नियंत्रण स्थापित करने की मंशा रखता है।



