समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित मेगा महा चेकिंग अभियान
समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित मेगा महा चेकिंग अभियान

जे टी न्यूज, समस्तीपुर::पूर्व निर्धारित मेगा महा चेकिंग अभियान* के आलोक में समस्तीपुर,दरभंगा,जयनगर,सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर,बापूधाममोतिहारी,रक्सौल,नरकटियागंज और सीतामढ़ी स्टेशनों पर फॉर्ट्रेस चेक प्रातः 06.00 से 22.00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया था,जिसमे मंडल के समस्त स्क्वाड टीम,स्टेटिक टीम,स्लीपर के जांच कर्मी,वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।उपरोक्त सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों को चेक किया गया तथा बिना टिकट/अनुचित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए जिनसे नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गई।सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर बिना टिकट यात्रा करने वालो को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया ताकि रेलवे आय में इजाफा हो और भविष्य में रेल यात्रियों को असुविधा न हो।

समस्तीपुर मंडल के सभी स्क्वाड,स्टेटिक और स्लीपर के टिकट जांच कर्मचारी द्वारा पूरे जोश के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया गया। *सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे* तक समस्तीपुर मंडल द्वारा *7275 बिना टिकट* व अनियमित टिकट ले कर चलने वाले यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे *जुर्माने के रूप में 56,93,430 ₹* की वसूली गई है । इस तरह के जांच अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे , जिससे की यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो।


