खानपुर प्रखंड क्षेत्र में अचार संहिता लगते ही, हटाये गए सभी बैनर पोस्टर। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर से आज सभी राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टर हटा दिया गया है। इस कार्य के लिए विधिवत रूप से त्रिलोकी ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, भुबनेश्वर लाल अंचल निरीक्षक, मो मंसूर आलम, प्रधान सहायक, उमेश यादव स अ नि खानपुर को अधिकृत किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने अपने आदेश में कहा है कि लोक सभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने हेतु हम सभी को चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज घूम घूम कर सभी चौक चौराहों, धार्मिक स्थलों पर एवं सरकारी भवनों पर लगे राजनैतिक पार्टियों के झंडा, पोस्टर, पम्प्लेट, बैनर को हटाया गया है। साथ ही कहा गया है कि प्रखण्डक्षेत्र में आचार संहिता को तोड़ने वालों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button