डीएम डॉ0 देवरे ने की जिले में कोविड-19 स्थिति एवं हो रहे टेस्ट की प्रखंडवार समीक्षा 

डीएम डॉ0 देवरे ने की जिले में कोविड-19 स्थिति एवं हो रहे टेस्ट की प्रखंडवार समीक्षा

जे.टी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ काविड-19 की स्थिति एवं कराये जा रहे टेस्ट की बिंदूवार समीक्षा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। सर्वप्रथम डीएम ने प्रखण्डवार प्रति एक लाख जनसंख्या पर हो रहे टेस्ट की समीक्षा की। जिसमें जिला के प्रति लाख टेस्ट रेट 3440 है। जबकि बाबूबरही, बेनीपट्टी, बासोपट्टी, विस्फी, लौकही, मधेपुर, पण्डौल, रहिका एवं राजनगर में औसत से कम होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त की और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाई। समाहर्ता ने इन प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुझाव दिया कि वे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से टेस्ट की संख्या बढ़ावे। उसके बाद प्रखण्डवार कोविड मरीज की संख्या एवं कोविड पाॅजिटिवीटी रेट की समीक्षा की। जिला का पॉजिटिविटी रेट मात्र 1ः है। जबकि जिला के कतिपय प्रखंड क्रमशः झंझारपुर, हरलाखी, राजनगर, बेनीपट्टी, खजौली में यह दर लगभग 4ः है।

जिला पदाधिकारी द्वारा इन प्रखंडों में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया। साथ ही उनके क्षेत्रों के कन्टेनमेंट जोन को 14 दिनों तक सील कर स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का संख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने होम आइसोलेट मरीजों की भी प्रखंडवार समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि जिला में कूल होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 334 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 38 मरीज है। डीएम ने प्रखण्डो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि उनके प्रखण्ड के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी होम आइसोलेटेड लोगों की विशेष देखभाल आवश्यकता है। अतः उन्हे होम आइसोलेटेड नही रहने दे, उनके बेहतर देखभाल हेतु शीघ्र उन्हे स्थानीय कोविड केयर सेन्टर में भेजे। अंतत जिलाधिकारी ने राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में जिला में प्रतिदिन 6000 से अधिक टेस्ट के लक्ष्य को स्थानीय जनप्रतिधियों के सहयोग से हासिल करने का आदेश दिया।

website editor :- ASHISH ANAND

(7277483202) whatsapp for website add

Related Articles

Back to top button