पुलिस चुनाव प्रेक्षक का हुआ साहिबगंज आगमन
प्रशासन द्वारा "विजिटिंग टाइम" की नहीं दी गई जानकारी
पुलिस चुनाव प्रेक्षक का हुआ साहिबगंज आगमन
प्रशासन द्वारा “विजिटिंग टाइम” की नहीं दी गई जानकारी

जे टी न्यूज, साहिबगंज (संजय कुमार धीरज) : अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल लोकसभा निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01–राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस चुनाव प्रेक्षक आई.पी.एस अब्दुल अहद का साहिबगंज में आगमन हो गया है। मौके पर उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पुलिस प्रेक्षक का प्रवास नए परिसदन भवन में होगा।
मौके पर प्रेक्षक अब्दुल अहद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप राजमहल लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होगा।
बता दें कि पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 8797124794 है। हालांकि, प्रशासन द्वारा प्रेक्षक के विजिटिंग आवर्स की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत राजमहल निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी नागरिक या प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, अवैध धन वितरण, प्रलोभन, सुरक्षा, कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था आदि के दृष्टिगत विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में प्रेक्षक से मुलाकात कर अपनी शिकायत, जिज्ञासा या अपनी बात रख सकता है तथा उपरोक्त मोबाइल नंबर पर लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में संपर्क कर सूचित कर सकता है।

