अमर शहीद जुब्बा साहनी का 76 वां शहादत दिवस मनाया गया…

अमर शहीद जुब्बा साहनी का 76 वां शहादत दिवस मनाया गया..

जेटी न्यूज़- रंजीत अमर शहीद जुब्बा साहनी का 76 वां शहादत दिवस मनाया गया…।

जेटी न्यूज़- रंजीत डे। डे।

पटना::- आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय में अमर शहीद जुब्बा साहनी का 76 वां शहादत दिवस उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया‌। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव उमेश निषाद ने किया।

श्री निषाद ने कहा कि पूरे देश में जब अंग्रेजों ने गरीब गुरबा परिवार को बेवजह मारपीट और प्रताड़ित करने का काम किया तो अंग्रेजो के खिलाफत में शहीद जुब्बा साहनी ने आंदोलन शुरू किया और मीनापुर (मुजफ्फरपुर) के अंग्रेज थानेदार मिस्टर बॉलर को थाने में जिंदा जला दिया और वहां से चले गए।

कुछ दिनों के बाद जुब्बा साहनी की गिरफ्तारी हुई तो पूछे जाने पर अपने साथियों का नाम नहीं बताया और सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। जिसका परिणाम 11 मार्च 1944 को जुब्बा साहनी को भागलपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। निषाद ने बिहार सरकार से मांग किया है की शहीद जुब्बा साहनी जी की आदमकद प्रतिमा पटना में किसी पार्क में लगाया जाए और पटना के किसी सड़क को जुब्बा साहनी मार्ग बनाया जाए।

रालोसपा नेताओं द्वारा काफी दिनों से यह मांग की जा रही है लेकिन बिहार सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। यह मांग पूरी नहीं हुई तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगा।

शहादत दिवस पर पुष्प अर्पित करने वाले नेताओं में पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा, प्रवक्ता अनिल यादव, प्रदेश महासचिव मोहन यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष सिंह चंद्रवंशी, रामशरण कुशवाहा, कार्यालय सचिव अशोक कुशवाहा, युवा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मनोज कांत, युवा लोक समता के प्रवक्ता सौरभ सागर, पप्पू मेहता, विनोद कुमार पप्पू, मृत्युंजय कुमार सिंह, रवि प्रताप कश्यप, नीरज कुमार, कुंदन प्रकाश एवं राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button