मार्मिक और दिल झकझोर देने वाली घटना पर मीडिया चुप क्यों?

जे टी न्यूज, दिल्ली: इस तरह का हृदय को झकझोर देने वाला वीडियो निरंतर आते रहता है। जिसको देखने से “हार्ट फेल” जैसा महसूस होने लगता है। मगर ये सच है तो हिम्मत करके देखना तो पड़ेगा ही। मगर इस तरह के घटना पर एक सवाल सरकार, शासन, न्यायाल और मीडिया पर भी उठता है कि क्या यह वीडियो इन लोगों के पास नहीं पहुंचता है। मेरा मानना है कि जरूर पहुंचता है। फिर ये लोग इस तरह के वीडियो पर चुप क्यों हो जाते हैं।
दूसरी तरफ किसी व्यक्ति का अगर हाथ में बंदूक लहराता हुआ वायरल हो जाय तो उपरोक्त सभी लोग सक्रिय हो जाते और वो व्यक्ति तुरंत सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है।


फिर इस तरह के वीडियो पर ये सब ख़ामोश क्यों हो जाते है ? क्या इस तरह के मासूमों के हत्या का हिस्सा इन लोगों के पास भी जाता है ? मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि आप सभी अपने आपको संभाल कर इस वीडियो को अवश्य देखे एवं अत्यधिक लोगो तक अवश्य निरंतर भेजते रहें । ताकि इस तरह के हृदय विदारक घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button