इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डा० संदीप सौरभ ने किया रोड शो
इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डा० संदीप सौरभ ने किया रोड शो

जे टी न्यूज, नालंदा: इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डा० संदीप सौरभ ने सजे-धजे गाड़ियों की काफिला समेत बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मंगलवार को बिहारशरीफ के मोरा तालाब से रोड शो का शुरूआत किया जो सोहसराय, मोगलकुंआ, हास्पीटल मोड़, भरावपर, राचंद्रपुर, देवीसराय मोड़, कारगिल चौक, दीपनगर, नालंदा मोड़, बड़गांव, जुआफर बाजार, बैन, मखदुमपुर, हरहर बिगहा, बड़ी मठ, पिलीच, मिल्कीपुर, कन्हू पीपर, कुर्मिया बिधा, नदहा नदवर, दाहा बिगहा, विशनपुर , सुल्तानपुर, लोहंडा बाजार, डीयावा बाजार, कराई, बाहापर, मकरौता, मुसाढ़ी, जलालपुर, चिकसौरा बाजार, दलु बिगहा, फुलवरिया, कोरामा, टाड़पर, खड्डी लोदीपुर, नईमा, केला बिगहा, तेल्हारा, एकंगरसराय, परवलपुर आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों एवं चौक- चौराहे से गुजरा।
रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत गाड़ियों का काफिला शामिल शामिल रहा। उत्साही युवकों ने जगह-जगह रोड शो को बाजे-गाजे, फूल-मालाओं से स्वागत किया। काफिला गुजरने के दौरान सड़कों पर जाम- सा नजारा उत्पन्न हो जाता था।

कई चौक- चौराहे पर लोगों के आग्रह पर जुटे भीड़ को डा० संदीप सौरभ को संबोधित भी करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें पालीगंज का विधायक बनाया। वे पालीगंज में विकास के की कार्यों को अंजाम दिया। सदन में सैकड़ों सवालों को उठाया। जनता की सुख-दुख में शामिल रहा। नालंदा वासी उन्हें जीताकर संसद में भेजें। वे लोगों की रायसुमारी से निष्पक्ष भाव से विकास कार्य को अंजाम देंगे। नालंदा को चमका कर इसके ज्ञान- विज्ञान के पुराने गौरव को हासिल करेंगे। सड़क से लेकर सदन तक सक्रिय रहेंगे।
रोड शो में बड़ी संख्या में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी, आप, भाकपा माले, शिवसेना आदि दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं शामिल रहे।

