रंजीत हत्याकांड में राम रहीम को बरी करना हरियाणा सरकार की नाकामी: रणजीत कौर।
रंजीत हत्याकांड में राम रहीम को बरी करना हरियाणा सरकार की नाकामी: रणजीत कौर।

जे टी न्यूज़
नई दिल्ली – डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रंजीत हत्या प्रकरण से हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा राम रहीम को बरी किए जाने को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की मांग जांच एजेंसियों से की है ।
बीबी रणजीत कौर,शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की मुख्य सेवादार महिला विंग की अध्यक्षा ने बयान जारी कर बताया कि राम रहीम के हाई कोर्ट में मामले से बरी हो जाने पर देश की बड़ी अनुसंधान एजेंसी सीबीआई पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।साल 2002 के इस हत्याकांड में सीबीआई ने अनुसंधान कर राम रहीम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और सेशन कोर्ट में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।आखिर कौन से तथ्य थे जिनके आधार पर सेशन कोर्ट में सीबीआई आरोप साबित करने में सफल हो गई और हाई कोर्ट में वे साक्ष्य और तथ्य धरे के धरे रह गए।हाई कोर्ट के फैसले का गहन कानूनी अध्ययन हरियाणा एवं केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए। सीबीआई के अनुसंधान में कहां गड़बड़ी अथवा चूक हुई जिसका लाभ बाबा राम रहीम को मिला है।

हाई कोर्ट के फैसले से कई लोगों में निराशा छाई है और न्याय मिलने की उम्मीद पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को बिना वोट की राजनीति के विशुद्ध रूप से आपराधिक दंड प्रक्रिया के तहत हाई कोर्ट के फैसले की गहन समीक्षा करनी चाहिए।जिससे वर्षों से न्याय पाने की उम्मीद रखे रंजीत और अन्य पीड़ित परिवार का न्याय के प्रति भरोसा बना रहे।


