दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव को लेकर मंत्री आतिशी ने बुलाई आपात बैठक दिया निर्देश
दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव को लेकर मंत्री आतिशी ने बुलाई आपात बैठक दिया निर्देश

जे टी न्यूज़, दिल्ली : दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव को लेकर मंत्री आतिशी ने बुलाई आपात बैठक दिया निर्देश। उन्होंने कहा की 1936 के बाद पहली बार दिल्ली में 24 घंटे में 228 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी दिल्ली में मानसून के कुल बारिश की 25% बारिश सिर्फ़ 24 घंटे में हो गई है। इसी कारण कई इलाक़ों में जलजमाव की समस्या हुआ है और बारिश का पानी निकालने में समय लगा। उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने जलभराव की स्थिति और आगे की रणनीति पर आपात बैठक बुलाई जिसमें जलभराव से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।

सभी जल संबंधित विभागों – दिल्ली जल बोर्ड , एम सी डी और आई एफ सी का एक संयुक्त आपात नियत्रण कक्ष तैयार होगा जो 24 घंटे जलज़माव पर नज़र रखेगा और एक्शन लेगा। सभी विभाग रात तक अपने पंप का जायज़ा लेकर सुनिश्चित करेंगे की सभी पम्प पानी निकालने को तैयार है। ज़मीनी स्तर पर जलजमाव दूर करने के लिए तैनात रहेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील किया की यदि जलजमाव की कोई शिकायत हो, तो 1800110093 पर कॉल करे या 8130188222 पर व्हाट्सप्प कर जानकारी दे।


