शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की भूमिका

शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की भूमिका
जे टी न्यूज़


टेक्नोलॉजी तो भाई टेक्नोलॉजी है,
इसके बिन तो हर कुछ अधूरा है,
आधुनिक ज़माने में टेक्नोलॉजी बिन कुछ नहीं हो सकता,
पढाई के छेत्र में तो अब ऑनलाइन का ही ज़माना है,
बिना गूगल और स्मार्ट क्लास के हर एक का ज्ञान यहाँ अधूरा है,
लाख कोशिश कर लो टेक्नोलॉजी के बिना शिक्षा प्राप्त करने की,
अधूरे रह जाओगे तुम यहाँ अपनी डिग्री न प्राप्त करोगे,
टेक्नोलॉजी की भूमिका शिक्षा के क्षेत्र में अपरंपार है,
तुम्हें आधुनिक तकनीक से हाथ मिलाना ही होगा।
गूगल फॉर्म से लेकर उसकी एक शंका के लिए टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर रहना होगा,
जो तुम दूर-दूर तक जाकर ना हासिल केर पाए,
टेक्नोलॉजी के ज़रिए अब घर बैठे ही तुम इसे अपने दायरे में पाओगे,
इसलिए तो कहते हैं टेक्नोलॉजी भाई टेक्नोलॉजी है।

अमरप्रीत बुद्धिराजा
रानीगंज
जिला: बर्दवान
पश्चिम बंगाल.

Related Articles

Back to top button