पूर्व निगम पार्षद कृष्णा सिंह के आवास पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पूर्व निगम पार्षद के पुत्र वधू मामले में हो निष्पक्ष जांच

पूर्व निगम पार्षद कृष्णा सिंह के आवास पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

पूर्व निगम पार्षद के पुत्र वधू मामले में हो निष्पक्ष जांच

जे टी न्यूज, कटिहार:
शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव वार्ड नंबर 6 के पूर्व निगम पार्षद कृष्णा सिंह के आवास पहुंचे जहां बीते दिनों उनके पुत्र वधू का निधन एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही के कारण हो गई थी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलते हुए गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया। मौके पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व निगम पार्षद कृष्णा सिंह के पुत्रवधू मामले में नर्सिंग होम के लापरवाही पर निष्पक्ष जांच की जाए और डॉक्टर सुधा कुमारी अगर दोषी पाई जाती है,तो उन पर कार्रवाई भी किया जाए।

पप्पू यादव ने कहा कि इससे पूर्व भी मैंने नर्सिंग होम पैथोलॉजी और निजी क्लीनिक चलाने वाले को अल्टीमेटम दिया था, कि किसी भी प्रकार के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हम इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और दोषी चिकित्सक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग करते हैं। इस दौरान पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कटिहार सिविल सर्जन से भी बात किया और उन्हें भी निर्देश दिया कि इस मामले को लेकर डॉक्टर सुधा कुमारी के नर्सिंग होम की जांच कराई जाए और सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्डिंग की जांच करते हुए दोषी पर कड़ी से कड़ी करवाई किया जाए। मौके पर जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, वकील दास, तौसीफ अख्तर, सोनी कुमारी, तफसील, भोला चौरसिया, काशिफ खान, चंदन यादव, रवि यादव, बुदूल सिंह, सज्जाद आलम, नसीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में पप्पू यादव से जुड़े समर्थक मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button