हाड़ कपा देने वाली ठंड में लायंस क्लब ने चौराहे पर अलाव की व्यवस्था

हाड़ कपा देने वाली ठंड में लायंस क्लब ने चौराहे पर अलाव की व्यवस्था

जे टी न्यूज, कटिहार: प्रकृति के मौसम चक्र के अनुसार ठंड बेशक जरूरी है लेकिन समाज के अत्यंत पिछड़ी पंक्ति में गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए ठंड का मौसम बेहद कष्टदायक होती है। ये बाते बताते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन नरेश साह एवं सचिव आलोक सिंहा ने कही।लायंस क्लब ऑफ कटिहार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन मनोज महासेठ ने बताया कि प्रथम कड़ी में 5 क्विंटल लकड़ी शहीद चौक, दुर्गा स्थान चौक एवं स्टेशन बिल्डिंग के दोनों छोड़ पर अलाव की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि रिक्शावाले, ठेलेवाले के साथ राहगीर को इससे बहुत राहत मिलता है।पूर्व अध्यक्ष मनोज निरंजन कुमार, संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय परमार के साथ पुरुषोत्तम मोदी, काजल महासेठ, लक्ष्मी गुप्ता,

मनोज गुप्ता, नीलम एवं, ज्योत्स्ना साह आदि ने अलाव कार्यक्रम में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि शीतलहर को देखते हुए आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button