जल नल योजना की राशि की बंदरबाट जारी।•• वार्ड सदस्य व सचिव की मिली भगत से जारी है राशि की निकासी । •••••• प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मौन धारण ।

 

जेटी न्यूज ।

नौतन(पश्चिम चम्पारण):- राज्य सरकार के तरफ से चलाये जा जल नल योजना की राशि नियम को ताक पर रख खुलेआम बंदरबाट किया जा रहा है ।वार्ड सदस्य व सचिव की मिली भगत से राशि की निकासी कर काम को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है ।इस संबंध में जिला प्रशासन और स्थानीय बीडीओ निभा कुमारी के तरफ से मौन धारण किये जाने से वार्ड सदस्य और सचिवो की चांदी कट रही है ।पिछले दो वर्षों से प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों के ग्रामीण शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं ।बहुतेरे जगह जल नल का काम को आधा अधूरा कर राशि की निकासी कर बंदरबाट कर लिया गया है । वही पूर्वी नौतन के भावी समिति प्रत्याशी उम्मीदवार जय करण यादव, मुख्य प्रत्यासी शेख भुट्टु आदि ने कहा कि वार्ड सदस्य व सचिव की मिली भगत से जल नल योजना की राशि उठाव कर राशि की बंदरबाट कर लिया गया है ।साथ ही कई पंचायत के वार्ड सदस्य जल नल योजना की राशि की निकासी कर अपने निजी काम में खर्च कर लिया है ।कहा कि लोगों को शुद्ध जल उपलबध कराने के उद्देश्य से गांव गांव में जल नल का कनेक्शन देने का काम शुरू किया गया है ।जो बहुतेरे वार्ड में जल नल योजना का काम आधा अधूरा पडा हुआ है ।इस संबंध में बार बार अधिकारियों को आवेदन और ज्ञापन देने के बाद भी जल नल योजना चालू नहीं हुआ ।पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड नम्बर दो, पूर्वी नौतन वार्ड नंबर 1,खडडा पंचायत के वार्ड नम्बर ग्यारह सहित पश्चिमी नौतन,तेलुआ, डबरिया, उतर तेलुआ, शयामपुर कोतराहा सहित अन्य पंचायतों में जल नल का काम अधर में लटका हुआ है ।लोग शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं ।इस संबंध में बीडीओ निभा कुमारी ने कहा कि पंचायतवार जल नल योजना की जांच कराने की योजना बनाई गई हैं ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button