गेहूं एफसीआई को बेचने को लेकर किसानों के साथ बैठक आयोजित

गेहूं एफसीआई को बेचने को लेकर किसानों के साथ बैठक आयोजित

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर भारतीय खाद्य निगम के द्वारा किसानों को गेहूं एफसीआई को बेचने को लेकर एक कार्यशाला को संबोधित करते प्रबधक शिल्पी ओझा ने कहा की किसानों को अब अपना अनाज इधर-उधर नहीं बेचना पड़ेगा सरकार के द्वारा 2275 प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य निर्धारित किया गया है। किसानों का जो भी गेहूं खरीद केन्द्र पर आएगा, उसे पूरा खरीदा जाएगा।

खरीद के मानकों का भी सरलीकरण किया गया है, ताकि किसान आसानी से गेहूं बेच सकें।उन्होंने किसानों से अपील की है कि बाजार भावों पर ध्यान रखे और बाजार भाव एमएसपी से कम है तो एफसीआई को ही अपना गेहूं बेचे। एफसीआई पारदर्शिता,

दक्षता और उत्‍तरदायित्‍व के साथ किसानों और लाभार्थियों में विश्वास का सृजन करना भी है।एफसीआई अब आधुनिक युग के संचालन में प्रवेश कर चुका है, डिजिटलीकरण को अपना रहा है, खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और उपकरणों की स्थापना कर रहा है,

खाद्यान्न खरीद को सुव्यवस्थित कर रहा है, बेहतर भंडारण के लिए स्टील साइलो का निर्माण कर रहा है, सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है। इससे बेहतर निगरानी होगी, बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। किसानों के खाद्यान्न की अधिप्राप्ति मूल्य सुनिश्चित कराना और इसके साथ-साथ समाज के कमजोर वर्ग को किफायती मूल्यों पर खाद्यान्न की उपलब्धता भी सुनिश्चित करना है। इस प्रकार प्रभावशाली/बाजार हस्तक्षेप से मूल्य नियंत्रित रहते हैं जिससे देश की समग्र खाद्य सुरक्षा में अभिवृद्धि, होती है। भारतीय खाद्य निगम किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के हमेशा तैयार रहती है।

मौके पर किसान तपेश्वर साह,अनिल पासवान,सुधीर यादव,अनीता यादव,विक्की साह शाहिद अन्य किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button