समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर कई जगह देखा गया रेनकट

जिला अंतर्गत कल्याणपुर अंचल क्षेत्र में बूढ़ी गंडक व बागमती के जलस्तर में कमी होने के बावजूद अभी तक तटंबंध की जर्जर स्थिति बरकरार है। पिछले दिनों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से बूढ़ी गंडक के तटबंध पर कई जगह रेनकट बन गया है। रेनकट ऐसा कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, क्योंकि रेनकट के कारण आधा से ज्यादा बांध कट चुका है। मात्र दुपहिया वाहन को छोड़ अगर चारपहिया वाहन पहुंच गया तो अप्रिय घटना होना सुनिश्चित है।

आपको बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर, बासुदेवपुर, गोपालपुर, रामपुरा, मधुरापुर सहित कई जगहों पर तटबंध जर्जर है जिसकी अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है। इस संबंध में सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि तटबंध की जर्जर स्थिति का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है। वहीं गंडक प्रोजेक्ट के कनिय अभियंता अभिनाश कुमार को दूरभाष माध्यम से संपर्क करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

संपादिकृत ठाकुर वरुण कुमार

Related Articles

Back to top button