नव वर्ष को ले एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर कर रही विशेष चौकसी
नव वर्ष को ले एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर कर रही विशेष चौकसी
जे टी न्यूज़, जयनगर :जयनगर नव वर्ष को लेकर भारत नेपाल की सीमा पर विशेष चौकसी रखी जा रही है। सीमा पर जवान कुहासा भारी ठंड में रात्रि में नाइट विजन कैमरा का प्रयोग कर जिससे खुली सीमा पर कड़ी नजर रखी जा सके यह बात एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया ने बताया की कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशन में 48वीं बटालियन के बॉर्डर पर स्थित आधे दर्जन बीओपी के निरीक्षण करते हुए बताया की भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है । नव वर्ष को लेकर दोनों देश के नागरिक घूमने एवं पिकनिक को लेकर एक दूसरे के देश आते जाते हैं
। इस मौका का फायदा कोई और असामाजिक तत्व न उठा ले इसको लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। खासकर रात के अंधेरे में विशेष चौकसी बढ़ाने का निर्देश सहित सीमा चौकी पर तैनात जवानों से उनकी समस्याओं व सीमा पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी ले कर नव वर्ष में दोनों देश के नागरिक एक दूसरे देश आते जाते हैं आने जाने वाले सभी नागरिकों का पहचान पत्र चेक करके एंट्री करना अनिवार्य है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों से आने जाने वाले लोगों की निरानी करने, उनका प्रोफाइल बनाने, संदिग्धों की अलग सूची तैयार करने का निर्देश दिया। सीमा पर होने वाले तस्करी को पूर्ण रूप से रोकने का भी निर्देश दिए। साथ ही सीमा सुरक्षा पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया। खुली सीमा एवम बढ़ रहे ठंड का अराजकतत्व इसका लाभ उठाने का प्रयास में लगे रहते हैं।