अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी संविदा पर कार्यरत एएनएम का कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी संविदा पर कार्यरत एएनएम का कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा

जे टी न्यूज, दरभंगा : बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर आठ जुलाई से पीएचसी में संविदा पर कार्यरत एएनएम एवं एचएनएम कर्मी फेस रिकॉग्निजेशन अटेंडेंस सिस्टम (ऑनलाइन हाजिरी )बनाने के विभागीय निर्देश को वापस लेने, सामान काम का सामना वेतन देने, सभी एएनएम को स्थाईकरण करने की मांग कर रहे थे। बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा (संबद्ध महासंघ गोपगुट) की जिला संयोजक प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में बहारदुरपुर शिवानी झा के नेतृत्व में सिंघवारा अर्चना कुमारी के नेतृत्व में सदर , उमा राय के नेतृत्व में हनुमान नगर बेनीपुर में कविता कुमारी,केवटी में पूजा कुमारी, जाले समेत पूरे जिले में आन्दोलन करते हुए एएनएम नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार ऑन लाइन उपस्थिति बनाने का फरमान वापस नहीं लेती,सामान काम के बदले सामान वेतन नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं सिंघवारा में शिवानी झा के नेतृत्व में पीएचसी पर उपस्थिति जाले विधायक को भी ज्ञापन सौंपा। वहीं इस अवसर पर महासंघ गोपगुट के जिला संयोजक श्री नंदन कुमार सिंह ने बिहार सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इनके मांगो को पूरा करने का मांग किया है। वहीं सह संयोजक डॉ संतोष कुमार यादव ने कहा कि यदि हमारी मांगें को अविलंब नहीं माना गया तो आमने सामने का संघर्ष होगा,इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग जिम्मेवार होगा।



