एएनएम संविदा कर्मी ने डीएम डीपीएम सीएस के समक्ष किया ज़ोरदार प्रदर्शन 23 जुलाई को मुख्यमंत्री का होगा घेराव प्रदर्शन
एएनएम संविदा कर्मी ने डीएम डीपीएम सीएस के समक्ष किया ज़ोरदार प्रदर्शन
23 जुलाई को मुख्यमंत्री का होगा घेराव प्रदर्शन

जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा खगड़िया के बैनर तले कर्मचारी महासंघ गोपगुट के राजव्यापी आह्वान पर डीपीएम सीएस डीएम के सामने धरना प्रदर्शन सभा किया गया।
एएनएम कार्यकर्ताओं ने पुरानी सदर अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर पीएचसी, सदर हॉस्पिटल, डीपीएम सीएस डीएम के सामने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व कर्मचारी महासंघ गोपगुट के सम्मानित अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल एवं ऑल इंडिया मिशन ट्रेड यूनियन, ऐम्टू के अध्यक्ष सह संघर्ष मोर्चा के संरक्षक किरण देव यादव ने किया।
सभा की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपम कुमारी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि फेस अटेंडेंस दिन में तीन बार लेना बिहार सरकार का तुगलकी फरमान है, जो अव्यावहारिक है। श्री यादव ने कहा कि सरकार संविदा एएनएम के साथ सौतेला व्यवहार और अनदेखी एवं उपेक्षा कर रही है जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष गर्दनीबाग पटना में प्रदर्शन में आधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।

चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि एएनएम को 50 लाख का बीमा की जाए तथा सरकारी सेवक घोषित किया जाए एवं समान काम का समान वेतन दिया जाए।
जिला अध्यक्ष रूपम कुमारी ने कहा कि विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं अनुकंपा का लाभ दिया जाए।
स्वाति कुमारी ने कहा कि 5 महीना के लंबित वेतन जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।
सभा को मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार, सोनाली, ब्यूटी, सोनम, लाडली, अमिता, आरती, चित्रलेखा, कंचन, श्यामा, बाबी, माला, सोनी, मोनिका, नेहा, आदि ने एकजूटता का इजहार करते हुए हक हकूक अधिकार को लेकर मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कहा कि 20 जुलाई को परवत्ता में प्रदर्शन किया जाएगा, अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।

