सैनिक कैंप में बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेटों का प्रशिक्षण शुरू
सैनिक कैंप में बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेटों का प्रशिक्षण शुरू
ko
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: 12 बिहार बटालियन, समस्तीपुर के तहत दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप में बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेटों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। थल सैनिक कैंप में राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना प्रत्येक एनसीसी कैडेट के लिए सम्मान और गौरव की बात है। दस दिनों की अवधि में आयोजित होने वाले इस शिविर में पटना ग्रुप, गया ग्रुप, भागलपुर ग्रुप, मुजफ्फरपुर ग्रुप, रांची ग्रुप और हजारीबाग ग्रुप के लगभग 120 एनसीसी कैडेट भाग लेंगे। इस शिविर का उद्देश्य आर्मी विंग प्रशिक्षण के मुख्य पहलुओं से अवगत कराना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना पैदा करना है। यह शिविर अनुशासन, नेतृत्व, भाईचारा और राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। उपरोक्त के अलावा, कैडेटों को शिविर के दौरान सामुदायिक जीवन से अवगत कराया जाता है।
♦
प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को सटीक निशानेबाजी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, उन्हें कम से कम समय में बाधाओं को पार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कैडेट मानचित्र पढ़ने में अपने कौशल को और निखारेंगे और उन्हें फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कैम्प को सफल संचालित करने के लिए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविन्द्र रावत, लेफ्टिनेंट डा राहुल मनहर, सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा, सूबेदार वेद प्रकाश, हवालदार जितेंद्र सिंह, एवम् समस्त 12 बिहार के स्टॉफ शामिल होंगे, इस कैम्प को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डा मीना प्रसाद ने 12 बिहार बटालियन के समस्त ऑफीसर, स्टॉफ को शुभकामना प्रदान किए हैं ।