यूआर काॅलेज,रोसड़ा में दो द्विवसीय राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी सम्पन्न
यूआर काॅलेज,रोसड़ा में दो द्विवसीय राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी सम्पन्न
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर एवं साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की द्वि- दिवसीय मैथिली संगोष्ठी, यू आर कॉलेज रोसड़ा के सभागार में 27 एवम् 28 जुलाई 2024 को आयोजित हुई। दूसरे दिन रविवार को दो तकनीकी सत्र आयोजित की गयी।
प्रथम सत्र में कविवर आरसी प्रसाद सिंह पर परिचर्चा हुई, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक रमाकांत राय जी ने किया। डाॅ परमानंद मिश्र, सत्य नारायण यादव और सुरेन्द्र भारद्वाज एवं डाॅ राज कुमार प्रसाद ने अपनी परिचर्चा में भाग लिए।
द्वितीय तकनीकी सत्र में परिचर्चा का विषय मारकंडे प्रवासी की रचनाओं का व्याख्यान था, जिसकी अध्यक्षता विभूति कुमार विमल ने की । दोनों कार्यक्रमों के सफल संचालन उपरांत इस द्वि- दिवसीय संगोष्ठी का समापन सत्र कार्यक्रम अध्यक्ष सह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने की। प्रधानाचार्य सहित महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी शिक्षक, स्कॉलर एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम राय ने सभी आगत अतिथियों एवं कम समय में की गई तैयारी पर आयोजित यह राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी सहकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय विकास के प्रति अग्रसर है और अति शीघ्र ही सभी विभागों में सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए नियमानुसार कार्य करना होगा। आयोजन सचिव प्रवीण कुमार प्रभंजन आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के परिवार के अन्य सभी विभागों के शिक्षकों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। संचालन में डॉक्टर विनय कुमार बड़सर, डॉक्टर रोहित कुमार, डाॅ सौरभ कुमार झा, डॉ प्रिंस विवेक, डॉ शशि शेखर सुमन, डॉ अनुराग कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ अमर खान, डॉ अमरेश कुमार सिंह, रहमत अली, सुजीत कुमार सुनील कुमार एवं जीतू कुमार पासवान आदि ने सभी कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।