शेखपुरा में थानाध्यक्ष की संदिग्ध मौत कमरे में मिला शव शुक्रवार को ही हुआ था तबादला

जे टी न्यूज, पटना: शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन थाना क्षेत्र की है. जिसके थानेदार बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात संदिगध परिस्थितियों में मौत हुई है और शव बरबीघा थाना में के एक कमरे में पाया गया. 50 वर्षीय बालमुकुंद राय की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है. परिजन शेखपुरा के लिए रवाना हो गए है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी बरबीघा थाना पहुंचे हैं.

शुक्रवार को ही उनका जयरामपुर थाना स्थानांतरण किया गया था. बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे…….

Related Articles

Back to top button