भाजपा, जदयू और बसपा के नेताओं ने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किया – एजाज अहमद

भाजपा, जदयू और बसपा के नेताओं ने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किया – एजाज अहमद

जे टी न्यूज, पटना :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के समक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, पूर्व मंत्री मो इसराइल मंसुरी ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की उपस्थिति में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी श्री अर्जुन शाह, जनता दल यु नेत्री सह पूर्व प्रमुख श्रीमती लक्ष्मी चन्द्रा, बसपा नेता सह मुजफ्फरपुर के पुर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय राम, जदयू नेता सैयद वसीम सज्जाद वारसी, सोनू कुमार पांडेय ,संतोष पासवान ,अखिलेश कुमार उर्फ दिलीप पटेल, गुलाम मुस्तफा वारसी , नितेश चंद्र राम, रामशरण सहनी, अशोक भगत, दीपक सिंह ,वार्ड पार्षद रामकुमार मोनू, अमित कुमार, राम मोहन पासवान सहित अन्य नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।


इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि भाजपा ,जदयू सत्ता और स्वार्थ में जनता के हितों के खिलाफ कार्य कर रही है। इन दलों में कार्यकताओं के मान- सम्मान और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , विचारों से कोई मतलब नहीं है है,जिसके कारण लोग उनकी पार्टी को छोड़ रहे हैं। हर दलों के नेता और कार्यकर्ता लगातार श्री लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय और तेजस्वी प्रसाद यादव के आर्थिक न्याय और विचारों तथा उनके कार्यों के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का फैसला ले रहे ‌हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि भाजपा जदयू और बसपा से आने वाले सभी नेताओं को पार्टी का सदस्यता रसीद के साथ गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री बल्ली यादव, श्री प्रमोद कुमार राम और निर्भय कुमार अंबेडकर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button