कॉमरेड लेनिन की मृत्यु शतवार्षिकी के अवसर पर सेमिनार

कॉमरेड लेनिन की मृत्यु शतवार्षिकी के अवसर पर सेमिनार

जे टी न्यूज, पटना: अंतर्राष्ट्रीय कम्यूनिस्ट आंदोलन के महानायक बोलशेविक क्रांति के प्रणेता कॉमरेड ब्लादिमीर इलिच लेनिन की मृत्यु शतवार्षिकी आयोजन के अवसर पर

वर्तमान संदर्भ में लेनिनवाद विषय पर आयोजित पटना में सेमिनार राज्य कार्यालय पटना में किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत में कॉमरेड लेनिन की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ! सेमिनार में सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा ने विश्व सर्वहारा के महान नायक,

इस विश्व में मार्क्सवाद को लागू करने के व्यवहारिकता का सिद्धांत, साम्राज्यवाद की ब्याख्या सहित अमोघ संगठन का सिद्धांत देनेवाले ब्लादीमीर इल्यीच लेनिन के मृत्यु शतकार्यक्रम के परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी! कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव मंडल सदस्य अरूण कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम को अरविंद सिंहा,अनीश अंकुर, नंद किशोर सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया!

कार्यक्रम में सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, राज्य कमिटी सदस्य गणेश शंकर सिंह, देवेंद्र चौरसिया, अशोक मिश्रा, डी वाई एफ आई के सचिव रजनीश कुमार, रंजन राज, अजय चैटर्जी, कुलभूषण गोपाल, कमल किशोर, गोपाल शर्मा,अनिल रजक, जेपी, दीपक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button