बिहार की बदहाली को दूर करने हेतु कॉंग्रेस का एकदिवसीय धरना
बिहार की बदहाली को दूर करने हेतु कॉंग्रेस का एकदिवसीय धरना
जे टी न्यूज, पटना: पटना जिला के विक्रम प्रखंड में बिहार की बदहाली को दूर करने हेतु तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के लिए पटना जिला कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें पटना जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण प्रभारी डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार को एक विशेष राज्य का दर्जा देना जरूरी है। इसके लिए हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे तथा अगर इसके लिए केंद्र में भी धरना देना पढ़ा तो वह भी करेंगे पर बिना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए नहीं रुकेंगे। क्योंकि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो कई तरीकों से बिहार की प्रगति होगी बिहार के पास सिवाय बालू के और कोई अन्य आय का स्रोत नहीं है इसी वजह से हमारे बिहारी भाईयों को कमाने के लिए बाहर जाना पड़ता है। लेकिन यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो उसमें कई तरीके की बाहरी कंपनियों अपना-अपना सहयोग देगी जिससे कि हम बिहार के लोगों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा। इस धरने में पूर्व बिक्रम विधायक अनिल शर्मा, चंदन सिंह, विश्वकर्मा तथा और कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।