वार्ड संख्या 15 में पानी के लिए ग्रामीणों में त्राहिमाम
वार्ड संख्या 15 में पानी के लिए ग्रामीणों में त्राहिमाम

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर प्रखंड के हांसा पंचायत के तहत वार्ड संख्या 15 में नलजल योजना लगभग एक माह से बंद है। जिससे सैकड़ों ग्रामीण पानी पीने से वंचित हैं। लोगों को पानी पीने के लिए दूसरे पंचायत का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया जाता है की इस भीषण गर्मी में पानी नही मिलने से वार्ड के लोगों में त्राहिमाम देखी जा रही है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को नहाने आदि के लिए बूढ़ी गंडक नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से की मगर कोई लाभ नहीं हुआ। उक्त विभाग वाले झूठा आश्वासन देते रहे और महीनो से वार्ड संख्या 15 में बंद है। नलजल योजना पानी नहीं मिलने से वार्ड संख्या 15 के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इधर ग्रामीणों ने वारिसनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष द्वारा शिकायत तो उन्होंने जवाब दिया की पानी की समस्या एक से दो दिन में कर दिया जाएगा। इधर ग्रामीणों ने बताया कि अगर दो से तीन दिन के अंदर हमलोगों नलजल का पानी नही मिला तो मुख्य सड़क को जाम कर देंगे। मौके पर समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बॉबी सिंह, रामनाथ चौधरी, मोo हासीम, मोo रफीक, मोo समीम उर्फ पेंटर, मोo मुन्ना, मोo नईम, मोo इस्लाम, मोo तस्लीम, मोo लाल बाबू, कृष्ण महतो, सुलेचन महतो, मोo अहमद, गुलशन खातून, सबीना खातून, राजिना खातून, गोलिया खातून, खुशबू खातून, अनवरी खातून, नुजहत खातून, नगमा खातून, बेबी खातून, फूलो खातून, सुनील कुमार, जुबैदा खातून, सफीना खातून, मुन्नी खातून आदि मौजूद थे।


