पेट्रोल डीज़ल की मूल्य मे बेतहाशा वृद्धि के विरुद्ध स्थानीय पेट्रोल पंप के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।

जे टी न्यूज़ -: बिहार के समस्तीपुर में अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के आह्वाहन एवं बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला काँग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान में वर्तमान भाजपा सरकार में पेट्रोल डीज़ल की मूल्य मे बेतहाशा वृद्धि के विरुद्ध स्थानीय पेट्रोल पंप के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रदर्शनकारी विभिन्न प्रकार के नारों की तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थें तथा प्रदर्शनकारी ईंधन की कीमतों में की गई बेतहाशा वृद्धि को फॉरन वापस लेने की मांग कर रहे थें। इस प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार को यह चेतावनी देने का काम किया गया की वह अविलंब विभिन्न प्रकार के अतिरिक्त करों को वापस लेकर उपभोक्ताओं को वर्तमान मूल्य से आधे दाम पर उपलब्ध कराने का काम करें अन्यथा अभी तो कोरोना के कारण प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन हो रहा है यदि दाम में कमी नही की गई तो कांग्रेस पार्टी सकड़ो पर उतर कर आंदोलन करेगी तथा इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। प्रदर्शन में अन्य लोगों के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर राय, रामउद्गार महतो, देवेंद्र नारायण झा, मोईन अहमद खाँ, जिला महासचिव बिनोद कुमार झा, तेज नारायण ठाकुर, अरुण कुमार झा, सुनील पासवान, नौखेज आलम, महिला ज़िला अध्यक्ष रंजू कुमारी, डोमन राय, बाल मुकुंद राय, मो० मोहिउद्दीन, ई० अबू तनवीर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, कृष्ण भगवान झा, विश्वनाथ हजारी, असगर अंसारी, अनुरूम मिश्रा, सुशांत वत्स, कामेश्वर पासवान, इरफान अंसारी, राजन चंद्रवंशी, मो० दानिश, दिनेश कुमार, राम प्रीत राय, सुमन मिश्र, पिंटू साह, विपिन कुमार, गुड्डू अंसारी आदि लोग शामिल थे।

समस्तीपुर से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button