बिहार को विशेष राज्य की दर्जा के सवाल पर 10 सितंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन – मनोज

बिहार को विशेष राज्य की दर्जा के सवाल पर 10 सितंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन – मनोज


जे टी न्यूज, मधुबनी : लौकही में सीपीएम अंचल का महदेवा में जी०बी० बैठक का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता कॉमरेड राजकुमार राय ने किया जबकि संचालन का०देवनारायण यादव ने किया जी०बी० बैठक का उद्घाटन करते हुए सीपीएम जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि किसान मजदूरों के लिए उठ खड़ा होना होगा देश में भाजपा की सरकार किसान मजदूर विरोधी है आंदोलन की तेज करने की आवश्यकता है वह लड़ाई गांव से शुरू होगी तभी समाजिक क्रांति होगी बिहार को विशेष राज्य के सवाल पर 7 सितंबर को प्रखंड और 10 सितंबर को जिला पदाधिकारी कार्यालय मधुबनी में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में किसान मजदूर नौजवान महिलाओं की भागीदारी होगी।सभा को रामलखन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही बड़े पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रहे हैं देश को वित्तीय संकट में पहुचा दिया, रोजगार का कोई साधन नहीं है

बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं है और नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है सभा को सत्यनारायण यादव ने बताया कि लोकही प्रखंड पर हजारों लोगों की उपस्थिति होगी और किसान मजदूरों के सवाल को उठाया जाएगा। सभा को शिवसेवक यादव, रामकृष्ण यादव, रामकुमार साहू, वकील अहमद,उदीत राम, अजीत मंडल,रामजी पासवान,बुधनी देवी,फुलदेव यादव एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button