पूर्व जिला परिषद ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण।

बिट्टू कुमार
भागलपुर ; पूर्व जिला परिषद नाजनी नाज़ ने जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उनके द्वारा बताया गया कि कहलगांव सनहौला से होते हुए अमधिया पंचायत में लोगों के बीच राहत सामग्री मास्क एवं साबुन का वितरण किया । विशेष करके सनहौला के शीशम बागान में लगभग सारे घरों में खाने-पीने का सामान मुहैया करवाया l



