ट्रक डंपर में 4.30 साढे़ चार क्विंटल व महुआरी से 12 किलो गांजा पुलिस को लगी हाथ
ट्रक डंपर में 4.30 साढे़ चार क्विंटल व महुआरी से 12 किलो गांजा पुलिस को लगी हाथ

जे टी न्यूज़, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला अंतर्गत कोचस पुलिस इन दोनों शराब माफिया,अपराधियों, तस्करों व बालू माफियाओं को चुन चुन कर ठिकाने लगा रही है। 20 8.24 को कोचस पुलिस ट्रक के डंपर में रखें 4.30 (साढे़ चार) क्विंटल गांजा पकड़ी है।पुलिस कि भनक लगते ही ट्रक ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहा। बरहाल पुलिस को भागे हुए दो व्यक्तियों की मोबाइल मिला है। महुआरी मे भी पुलिस द्वारा छापामारी किया गया वहां से पुलिस ने 12 किलो गांजा जप्त कि है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा बताएं कि पकड़े गए आरोपी ग्राम महुआरी थाना कोचस जिला रोहतास का विवेक कुमार उम्र 22 वर्ष पिता जीउत खरवार है। ट्रक को पुलिस जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी को विधिवत अग्रिम उचित कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया। मामले की जानकारी कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा प्राप्त हुआ है।


