नवाजे गए प्रमाण पत्र से 40 अनुरक्षक वार्ड सदस्य

नवाजे गए प्रमाण पत्र से 40 अनुरक्षक वार्ड सदस्य

संस्था प्रबंधक सहित कृषि समन्वयक गौतम सिंह ने दिया प्रमाण पत्र

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) जिला रोहतास के परसथुआ में हाड़ कपा देने वाली ठंड के बावजूद भी चल रहें नल जल अनुरक्षक वार्ड सदस्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत सभी को संस्था के प्रबंधक सरोज मणि सिंह,मुखिया प्रतिनिधि जयशंकर प्रसाद,कृषि समन्वयक गौतम सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र से नवाजा गया। संस्था के प्रबंधक सरोज मणि सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण एन एस डी सी एवं बिहार पंचायतीराज अंतर्गत डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दिया गया।

इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित वार्ड सदस्यों को क्षेत्र के अपने-अपने गांव में जल वितरण प्रणाली को संचालित करने में काफी सहूलियत व सहायता प्रदान होगा। संस्था के पहले पेज में लगभग 400 अनुरक्षक वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था। इसके पहले पिछले सप्ताह बुधवार को 320 अनुरक्षकों का प्रमाण पत्र एवं टूल किट दिया गया था।

प्रशिक्षण 10 दिवसीय आवासीय या एक बैच में 40 प्रतिभागियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में समीर मंडल एवं दानिश हुसैन कार्य कर रहे थे। मौके पर संस्था के प्रबंधक,कृषि समन्वयक गौतम कुमार सिंह के साथ सभी वार्ड सदस्य युवा साथी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button