टीका के अभाव में प्रखंड मे टीकाकरण अभियान बाधित 

रामाधार सहनी

भगवानपुर ( बेगूसराय ):-  एक तरफ सरकार प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है , वहीं दूसरी ओर टीका के अभाव में लोगो में सरकार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है । प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीका केंद्र पर प्रतिदिन टीका लेने आये लोगो की भीड़ जुटती है, लेकिन घंटो इन्तज़ार के बाद टीकाकरण केंद्र का ताला नही खुलती है, तब लोगो जुबान हिलाते वापस घर लौट जाते हैं ।

विशेषकर वैसे लोग जो मजदूरी छोड़कर टीका लेने आते हैं, उन्हें सरकार के इसउदासीनत रवैये पर कुंढकर चले जाते हैं ।

वहीं बुद्धिजीवियों का कहना है कि इस रफ्तार से टीकाकरण अभियान अगर चलेगा, तो कोरोना की तीसरी लहर को रोक पाना मुश्किल है । वहीं पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार या गुरुवार तक टीका मिलने की प्रबल संभावना है ।

Related Articles

Back to top button