ग्राम पंचायत खानपुर दक्षिणी में ग्राम सभा का आयोजन
ग्राम पंचायत खानपुर दक्षिणी में ग्राम सभा का आयोजन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड खानपुर के ग्राम पंचायत खानपुर दक्षिणी में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया जी की अध्यक्षता में किया गया. ग्राम सभा में मुखिया जी, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर, पिरामल स्वास्थ्य से केशव कुमार, गिरीश, श्रेया एवं करण, पंचायत सचिव रामचंद्र पाल, पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत अंतर्गत कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से भाग लिए एवं अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण सक्रिय रूप से भाग लिए. ग्राम सभा में फाइलेरिया मुक्त पंचायत हेतु अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन चक्र के बारे में विस्तार पूर्वक सबों को बताया गया। इसके उपरांत मुखिया जी के द्वारा सभा में फाइलेरिया के रोकथाम हेतु वर्तमान में चल रहे सर्वजन दवा सेवन चक्र अंतर्गत दी जाने वाली दवा का सेवन उन्होंने किया। जिसके फलस्वरूप अधिक से अधिक लोगों ने प्रेरित होकर फाइलेरिया रोकथाम हेतु दवा खाए।

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान में के बारे में चर्चा करते हुए पिरामल स्वास्थ्य समस्तीपुर टीम के द्वारा 6 सूचकांक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं संपूर्णता अभियान अंतर्गत सभी 6 लक्ष्य की सख्त प्राप्ति हेतु सबों को सहयोग देने हेतु कहा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश सिंह के द्वारा संपूर्णता अभियान अंतर्गत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार नीति आयोग के द्वारा खानपुर प्रखंड को विशेष तौर पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत लिया गया है । जिसके हेतु सभी विभाग आपसी सामंजस्य से सत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य कर रहे हैं। उक्त ग्राम सभा में हेल्थ कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर टीम के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें अधिक से अधिक ग्रामीण लोगों का रक्तचाप एवं मधुमेह का जांच किया गया।


