जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कराने का निर्णय नगर भवन समस्तीपुर की बैठक में लिया गया

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कराने का निर्णय नगर भवन समस्तीपुर की बैठक में लिया गया

 

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

1 जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नगर भवन, समस्तीपुर में दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को कराने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 27.12.2021 को पूर्वा॰ 10ः00 बजे से प्रारम्भ होगा।

2 नगर आयुक्त, नगर निगम, समस्तीपुर को निदेष दिया गया कि नगर भवन समस्तीपुर को उक्त कार्यक्रम हेतु आरक्षित रखेंगे तथा साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

3 सभी विधाओं के कलाकार जो जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक हैं वे अपना पंजीकरण जिला षिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर के कार्यालय में करायेंगे। कार्यक्रम के दिन भी इच्छुक कलाकार ऑन स्पॉट पंजीकरण करा सकेंगे।

4 इसके लिए जिला षिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व षिक्षा अभियान, समस्तीपुर अपने स्तर से विधावार षिक्षकों का सहयोग प्राप्त करेंगे।

5 कार्यक्रम के लिए प्राप्त गाईड लाईन के अनुरूप निम्न विधा हेतु पंजीकरण का कार्य किया जायेगा। जिला षिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व षिक्षा अभियान, समस्तीपुर अपने स्तर से सभी विद्यालय/महाविद्यालय को सहभागिता हेतु संसूचित करेंगे।

6 विधा का नाम:-
(1) समूह गायन – संगत कलाकार सहित 10 कलाकार।
(2) समूह लोकनृत्य – संगत कलाकार सहित कुल 20 कलाकार। नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे।
(3) एकांकी नाटक – अधिकतम 12 कलाकार, भाषा – हिन्दी
(4) शास्त्रीय नृत्य (कथक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी)-प्रस्तुति एकल होगी, संगत कलाकार सहित अधिकतम 5 कलाकार हो सकते है। इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष के उपर के हो सकते हैं।
(5) शास्त्रीय गायन-एकल प्रस्तुति-संगत कलाकार सहित 03 सदस्य (हिन्दुस्तानी/कर्नाटकी शैली)
(6) शास्त्रीय वादन (एकल) प्रस्तुति- संगत कलाकार सहित 03 सदस्य
{सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा,
मृदंगम (पखावज नहीं)}
(7) हारमोनियम वादन (सुगम)-एकल – संगत कलाकार सहित 03 सदस्य
(8) वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी) – एकल  – मात्र एक सदस्य

7 उपरोक्त के अतिरिक्त युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलीन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमाड़ आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला में चित्रकला, हस्तषिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी।

8 आवेदन का प्रपत्र निर्धारित किया गया है  1. नाम 2. पिता का नाम 3. पुरा पता मोबाईल नं॰ सहित 4. उम्र 5. विद्या 6. शामिल व्यक्तियों की संख्या  7. एक पासपोर्ट साईज फोटो जो आवेदन पत्र पर चिपका हो।
ऽ कलाकारों को पंजीकरण के समय आयु के सत्यापन हेतु दस्तावेज एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाना होगा।
ऽ कलाकारों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा तथा निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
ऽ इस आयोजन के हर विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भेजा जायेगा।
ऽ निर्णायक मंडल को निदेश दिया गया कि विद्यावार चयनित प्रतिभागियों की सूची कार्यक्रम के दिन ही तैयार कर प्रभारी पदाधिकारी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, समस्तीपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

9 उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रभारी पदाधिकारी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, समस्तीपुर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, समस्तीपुर कार्य योजना तैयार करेंगे।

10 सभी अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर जिला एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, समस्तीपुर अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे ताकि अधिक से अधिक प्रतिभावान युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें।

Related Articles

Back to top button